
चिरकुंडा।चिरकुंडा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा में स्कूल व राउंड टेबुल इंडिया के संयुक्त आर्थिक प्रयास से निर्मित ‘सभागार’ का उद्घाटन एरिया वाइस चेयरमैन वेदांत बजाज के द्वारा किया गया।मौके पर विद्यालय के सचिव निलय गढ़याण,अध्यक्ष सुरेश शर्मा,प्राचार्य अशोक वर्मा,सुरेश अग्रवाल,बाबी,डाली,सुनिता,प्रकाश व राउंड टेबुल इंडिया के अंकित,आकाश बंसल,अनुराग गढ़याण,मधुर अग्रवाल,अभिषेक गढ़याण आदि थे।
