कोलकाता । राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने अगले महीने के अंत में नए सिरे से आंदोलन करने जा रही है। पता चला है कि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। हालांकि शुरुआत में खबर है कि भाजपा 22 अप्रैल को सचिवालय घेराव करेगी। खबर है कि संसदीय सत्र समाप्त होने के बाद घेराव की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा के मुताबिक, राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त है। इसी के खिलाफ सचिवालय घेराव होना है। इससे टकराव बढ़ने की आशंका है क्योंकि पुलिस स्थिति से निपटने के लिए कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। झालदा में बदमाशों ने कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। पानीहाटी के तृणमूल पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रामपुरहाट में नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया। इन्हीं घटनाओं को आधार बनाकर पार्टी आंदोलन करने जा रही है।