रानीगंज– रानीगंज बोरो दो अंतर्गत वार्ड संख्या 35 के रोनाई इलाके के कर्बला रोड क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी संग्रह करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ पर नल तो हैं, लेकिन वे इस तरह से लगाए गए हैं कि इलाके की महिलाओं को पानी भरने में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल जमीन के स्तर से लगभग तीन-चार फीट नीचे नल लगाए गए हैं, जिससे महिलाओं को गड्ढे में उतरकर नल से पानी भरना पड़ता है। इतना ही नहीं, इस इलाके में कुछ नल तो नाली के अंदर लगे हुए हैं, जिससे लोगों को अपने घरों में पीने का पानी संग्रह करने के लिए नालियों के अंदर बाल्टी लगानी पड़ती है। जब हमने यहाँ के लोगों से बात की, तो उन्होंने बताया कि शुरू से ही यह नल कुछ इस तरह से लगाए गए हैं। कुछ नल तो जमीन के स्तर से इतने नीचे हैं कि महिलाओं को गड्ढे में उतरकर पानी भरना पड़ता है, जिससे ऐसा लगता है कि वे कुएं से पानी भर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वार्ड की पार्षद अख्तरी खातून इस क्षेत्र के दौरे पर नहीं आतीं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इस वार्ड के लोगों ने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बढ़त दिलवाई थी, इसलिए पार्षद को लगता है कि चाहे वे यहाँ काम करें या न करें, इस वार्ड की जनता उन्हीं के साथ रहेगी। यही वजह है कि वह इस क्षेत्र के लोगों की परेशानियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि एक तो इतनी गर्मी और ऊपर से पानी संग्रह करने में जो परेशानी पेश आ रही है, उससे वे आजीज आ चुके हैं।