
हुगली, 12 जून । भद्रेश्वर के बिघाटी के रहने वाले सुप्रियो संतारा को मंगलवार शाम चंदननगर महकमा अस्पताल के गेट पर लोगों के एक समूह ने पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना में कल चंदननगर महकमा अस्पताल में तनाव फैल गया था। सुप्रिया के परिवार की शिकायत के आधार पर चंदननगर थाने की पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में विजय दास, तरूण रॉय, देवदास दास, प्रशांत रॉय और अपर्णा रॉय शामिल हैं। पांचों को बुधवार को चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके अलावा चंदननगर अस्पताल की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक अधिकारी समेत कुल पांच पुलिसकर्मी इस सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।