सीतारमण को मिली वित्त मंत्री एवं कॉर्पोरेट मामलों की अहम जिम्मेदारी

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो 

नई दिल्ली, 10 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रालयों का वितरण हो गया है। हालांकि, बड़े मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। अधिकांश मंत्रियों के मंत्रालय पिछली सरकार की भांति बने रहेंगे। मोदी ने एक बार फिर से निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल 2019 में वित्त मंत्री रह चुकीं निर्मला सीतारमण को एक बार फिर से वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है।

सीतारमण के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मई, 2019 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और देश के 28वें वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी। सीतारमण की स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली में हुई। 1980 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट होने के बाद वो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) पहुंचीं और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?