रानीगंज/ जेईई एडवांस् परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 1800 रैंक रानीगंज के वैभव सतनालिका ने लाकर पूरे शहर वासियों को गौरवान्वित किया है। वैभव ने बताया कि 99.5% परसेंटाइल अंक लाने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है आईआईटी दिल्ली, मुंबई, खड़कपुर इन तीन स्थानों में से किसी एक में बीटेक के लिए दाखिला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं परिवार वालों का सहयोग रहा है। प्रतिदिन 10 घंटे की मशक्कत पढ़ाई के साथ लगातार मेहनत की है। प्रारंभिक शिक्षा दुर्गापुर डीएवी से एवं राजस्थान के कोटा से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। परिवार के भाइयों का भी सहयोग पढ़ाई में काफी मुझे मिला है। वैभव के पिता विकास एवं बड़े पापा बंटी वैभव की सफलता से काफी खुश है। वही वैभव की मां पूनम देवी भी अपने बच्चों पर नाज कर रही है। वहीं सुरक्षा संस्था की तरफ से समाजसेवीका पूनम सतनालिका ने वैभव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि विभिन्न कठिन परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना संस्था की पुरानी परंपरा है। ताकि उनके परिवार वालों एवं विद्यार्थी का हौसला अफजाई किया जाये।