चिरकुंडा। मजदूर नेता स्व छोटन सिंह के पुत्र सह चिरकुंडा भाजपा के युवा नेता दीपु सिंह ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा लोकसभा प्रत्यासी ढुलू महतो के बाघमारा स्थित चिटाही धाम पहुंचकर उन्हे अग्रिम जीत की बधाई दी।दीपु सिंह ने कहा कि ढुलू महतो रिकार्ड मतों से चुनाव जितकर धनबाद की जनता के विश्वास पर खरे उतरेगें।
मौके पर दीपु सिंह के अलावे विजय राय, हरप्रीत सिंह उर्फ कालू सिंह,मिथलेश कुमार,कैलाश कुमार साव आदि थे।