पांडवेश्वर। पांडवेश्वर थाना की पुलिस में इलाके में फर्जी लॉटरी टिकट बेचने की आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार सभी घृत आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद आरोपियों को कमिश्नरेट की खुफिया विभाग (डीडी डिपार्टमेंट) की पुलिस ने चार दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों में पांडवेश्वर के एबी पीट निवासी सचिन यादव (24), जमाई पाड़ा निवासी फूलचंद रूईदास(18) एवं रोशन बरनवाल (21) शामिल है.इनके खिलाफ नकली लॉटरी टिकट बेचने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोयलांचल एवं शिल्पांचल में नामी ब्रांडेड कंपनियों की नकली लॉटरी टिकट कुछ लोग बेचने का धंधा करते हैं. इस पूरे कारोबार में बड़ा गिरोह शामिल है. जो हर दिन एजेंट एवं सेल्स मैन को अधिक कमीशन का लोभ देकर फर्जी लॉटरी टिकट कारोबार का संचालन कर लाखों रुपए कमा रहे है. इलाके में ऐसे ही नकली लॉटरी टिकट बिक्री करने की शिकायत कुछ दिनों से मिल रही थी. बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी का इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान उनके पास से लाखों का नकली लॉटरी टिकट बरामद की गई. इस घटने की जांच का दायित्व कमिश्नरेट की खुफिया पुलिस को सौपा गया है.इस बारे में डीडी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद इलाके में हलचल मच गई है।