पुरुलिया : पुरुलिया जिला परिषद सदस्य सरस्वती बाउरी ने आड़रा गांव के भक्तों को फल मिठाइयां सौंपी।मालूम हो कि आज मंगलवार को बाबा धर्मराज का पन्ना दिवस है। आज भोक्ता फल, दूध खाकर पारण ( व्रत तोड़ना) तोड़ते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद सदस्य सरस्वती बाउरी ने धर्म पूजा के सभी भक्तों को फल और मिठाई सौंपी। उन्होंने कहा कि आज बाबा धर्मराज का पारण दिवस है। दो दिनों के उपवास के बाद आज भोक्ता मीठे फल खाते हैं, इसलिए उन्हें फल मिठाइयाँ सौंपने में मुझे बहुत खुशी होती है।
इसके अलावा, हम मां, माटी मानुष की सरकार दल के हैं। इसलिए हम जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। हम हमेशा अपनी नेता ममता बनर्जी के रास्ते पर चलते हैं।’ इसलिए हमलोग हमेशा लोगों के बीच रहते हैं। हम वही करने का प्रयास कर रहे हैं।