
चिरकुंडा।कुमारधुबी कोलियरी मैदान में आयोजित माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी द्वारा आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वूमेंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी बोकारो व बरही क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। खेल शुरू होने के पूर्व मुख्य अतिथि कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ,प्रो दीपक सिंह व जेएससीए के आजीवन सदस्य सह टूर्नामेंट के संयोजक अभिजीत घोष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीतकर लॉर्ड्स क्रिकेट अकाडमी बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बोकारो की टीम ने मिली के 22 रन के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बनाए। बरही की वर्षा ने 2 तथा अर्चना तथा रितिका कुमारी ने एक – एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलते हुए बरही की टीम ने बगैर विकेट खोए 7.3ओवर में 86 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वर्षा ने 31 तथा रिंकी ने 28 रन बनाए। बरही की वर्षा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसे बुके एवं नगद पुरस्कार से बानी मंदिर क्लब के वरिष्ठ सदस्य वापी बनर्जी ने
सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिला खिलाड़ी संजय यादव, माही क्रिकेट क्लब के कोच कुंदन कुमार राज ,भागीरथ रजवार, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा , संजीत यादव आदि थे।
