आसनसोल। अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी और आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के लाइफ मेंबर FIROZ KHAN FK ने बताया कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को आसनसोल कोर्ट से अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है।
फिरोज खान FK ने बताया कि हम सबको कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए कोर्ट के आदेश को मानना चाहिए, मगर साथ ही साथ आसनसोल चेंबर के सभी मेंबर को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह ध्यान देना होगा कि आसनसोल की गरिमा बनी रहे और कोई भी मेंबर किसी भी मेंबर पर व्यक्तिगत रूप से कोई गलत बात नहीं करे और जो भी बात हो वह चेंबर के हित में हो। आम व्यवसायी की हर समस्या में सबको एक साथ मिलकर आना है और आम व्यवसायी और आसनसोल शहर के विकास के बारे में पूरा ध्यान देना होगा।
फिरोज खान FK ने बताया कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एक बहुत पुराना व्यापारिक संगठन है इसलिए इसे आपसी राजनीति, गुटबाजी और आपसी तनाव को दूर रखकर सिर्फ और सिर्फ व्यापार और व्यवसायी के हित में सोचना चाहिए।
