आसनसोल -अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी और आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लाइफ मेंबर फिरोज़ खान FK ने बताया कि आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव की तारीख और पूरी सूची जारी कर दी गई है। 10 जून को चुनाव होगा, जिसे लेकर चेम्बर के सदस्यों में सरगर्मी तेज हो गई है और सभी उम्मीदवार जो चुनाव में हिस्सा लेंगे वे तैयारी में लग गए हैं।
फिरोज़ खान FK, जो कई सालों से आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लाइफ मेंबर रहे हैं और चेम्बर में हमेशा सक्रिय रहे हैं, उन्होंने चेम्बर के सभी सदस्यों से अपील की है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सही समिति के चुनाव के लिए सभी सदस्य आगे आएं। आपसी गुटबाजी, आपसी रिश्ते और खुद के स्वार्थ को भूलकर सिर्फ और सिर्फ चेम्बर की भलाई के बारे में सोचकर एक अच्छी समिति बनाएं।
आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स शहर का बहुत पुराना संस्थान है, इसका गरिमा का ध्यान देते हुए शांतिपूर्ण और सोच-समझकर एक अच्छी समिति बनाएं। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एक व्यापारिक संगठन है, इसलिए इसे राजनीति, गुटबाजी और आपसी तनाव से दूर रखकर सिर्फ और सिर्फ व्यापार और व्यवसायियों के हित में सोचना चाहिए।
