
सालानपुर । पीएचई लाइन के नल से पानी भरने के दौरान एक महिला को चाकू मारकर हत्या का प्रयास से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना गुरुवार सुबह 8 बजे रूपनारायणपुर के विवेकानंद पल्ली में हुई। कालीमंदिर के पास विवेकानन्द पल्ली के निकट पीएचई लाइन नल पर अचानक श्यामपद मंडल(50) नाम के एक व्यक्ति ने अपने बैग से चाकू निकाला और अनिता साव(42) के सिर, नाक, चेहरे, गले और गर्दन पर हमला कर दिया। वहां अनिता साव लहूलुहान हालत में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने महिला को दुर्गापुर निजी अस्पताल ले गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया। वहीं हमलावर श्यामपद मंडल को रोकने की कोशिश में स्थानीय निवासी मृणाल कुंडू गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इसके बाद हमलावर श्यामा पद मंडल खुद रूपनारायणपुर फांड़ी पहुंच गया और उसने पुलिस को बताया वह किसी की चाकू मारकर कर घायल कर दी है। इस घटना के चलते स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई रूपनारायणपुर फाड़ी के पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि श्यामा पद मंडल मानसिक रूप से बीमार है उसका इलाज भी चल रहा है पुलिस ने उसे इलाज के लिए री – हब सेंटर भेज दिया है।
