
कोलकाता ; प्रवासी राजस्थानी हमेशा अपनी जड़ों से जुड़कर रहते हैं। पीढ़ियों से परदेसो में बसे मारवाड़ी आज भी अपने देश जाकर खुश होते हैं। प्रवासियों को समाजसेवा में अग्रणी बताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास व सेवा मूलक कार्यों में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान की सराहना की तथा अगली पीढ़ी को भी गांव से जोड़े रखने का अनुरोध किया। प्रवासियों के लिए विभिन्न योजनाओ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कहा कि आने वाला समय आपका है। राजस्थान में उद्योग लगाने का निमंत्रण देते हुए उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सरकार की तरफ से प्रवासियों को मकान, दुकान, हवेली और व्यापार के संरक्षण का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर जगह सरकार का एक अधिकारी बैठेगा।

प्रवासी राजस्थानियों को मायड़ भौम की माटी से जोड़े रखने के निमित्त राजस्थान परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सार्वजनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। भारी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों की उपस्थिति से प्रफुल्लित हुवे मुख्यमंत्री ने लोगों का आभार जताया साथ ही सभी से भाजपा का समर्थन करने की अपील की। स्थानीय ए जे बैंक्वेट के खचाखच भरे दोनो होल में उपस्थित प्रवासियों का जोश देखने लायक था। लोगों में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का जबरदस्त क्रेज दिखा।
राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मलावत एवं उपाध्यक्ष मोहनलाल पारीक, महावीर प्रसाद बजाज, बंशीधर शर्मा ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर एवं शॉल उठाकर स्वागत किया। परिषद की तरफ से मुख्यमंत्री जी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में भागीरथ सारस्वत, मनोज काकड़ा, आनंद नारसरिया, संपत मानधना, सुरेश बांगानी, पन्ना लाल सुराणा, नंद कुमार लढा, राजेश नागोरी, अनुराग नोपानी, महेंद्र पाटनी तथा ओम प्रकाश बांगड़ ने उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने की । नागरिक विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला भाजपा जिलाध्यक्ष तमघ्नो घोष, पूर्व महापौर श्रीमती मीना देवी पुरोहित मैं अपना संबोधन रखा। इस कार्यक्रम में मंच पर भूपेंद्र सैनी, विष्णु चेतानी, उपेंद्र यादव, भगवती प्रसाद सराफ, राजेंद्र पराना, राजेश गुर्जर, डीडी कुमावत उपस्थित थे।
अभिनंदन समारोह में राजस्थान के हर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया तथा विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया। जिन में प्रमुख थे राजस्थान परिषद, रतनगढ़ नागरिक परिषद, नागौर नागरिक संघ, सरदारशहर परिषद, श्री डीडवाना नागरिक सभा, सारस्वत समाज (कुंडीय), पारीक सभा, लाडनूं नागरिक परिषद, पडिहारा नागरिक परिषद।

पूर्व पार्षद सुनीता झंवर, चंपालाल पारीक, श्रीलाल ओझा, लूणकरण शर्मा, राजकुमार व्यास, श्री किशन गोस्वामी, पवन ओझा, ओम प्रकाश जोपट, श्याम सुंदर काबरा, हरीश तिवारी, ईश्वर ध्यावाला, विमल मलावत, सिद्धार्थ सिंह, राजेश अग्रवाल (लाला), कुशल पांडे, सुनील हर्ष, महेश भुवालका, मदनलाल जोशी, रवि सिकरिया, हिंगलाज दान रतनू, श्रीराम सोनी, आशकरण बच्छ, निर्मल भूतोड़िया, ललित खेमका, शैलेश बागड़ी, बिशन शिखवाल, महेंद्र दुगड, अनिल मलावत, मुरलीधर ध्यावाला, राधेश्याम सोनी, महावीर सोनी, प्रभुदयाल पारीक, प्रमोद कौशिक, मनोज सारस्वत प्रभृति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मातृशक्ति की भी अच्छी उपस्थिति रही। दुर्गा व्यास, पूर्णिमा कोठारी, विजया पारीक, संपत देवी जोशी, गायत्री बजाज, प्रीति सेठिया, संगीता नंगला, कविता शर्मा आदि सक्रियता के साथ मौजूद रही।
