असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा शर्मा के द्वारा एनडीए के प्रत्यासी टुलू महतो के पक्ष चुनावी सभा को संबोधित किया

 

चिरकुंडा। चिरकुंडा स्थित सरसा पहाड़ी के श्रम कल्याण केन्द्र में एनडीए के उम्मिदवार ढुलू महतो के पक्ष मे चुनावी आमसभा को संबोधित करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा शर्मा के द्वारा एनडीए के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निरसा विधानसभा की विधायकअर्पणा सेनगुप्ता के स्वागत भाषण से शुभारंभ किया गया मंच का संचालन जयप्रकाश सिंह वह भाजपा नेता मधुरेन्द्र गोस्वामी द्वारा किया गया। 3:45 में असम के मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम स्थल पर हुआ और जोरदार नारे के साथ उनका स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं ने माला व गदा भेंट कर उनका स्वागत किया तथा असम के मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता हेमंत विस्व शर्मा ने सर्वप्रथम सभी का हाल-चाल पूछा वह भारत माता के जयकारे से अपना अभिभाषण प्रारंभ किया मंच के नेताओं को संबोधित किया तथा बिरसा मुंडा व खनिज की भूमि झारखंड को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि हजारीबाग में कोडरमा में वह सभा करके चिरकुंडा के सभा में उपस्थित हुए हैं उन्होंने कहा कि यह महसूस किया कि झारखंड में मोदी लहर ही नहीं झारखंड में मोदी की सुनामी चल रही है और उन्होंने कहा कि सभी सीट झारखंड मे बीजेपी जीत रही है। उन्होंने अपना अभिभाषण में यह भी कहा कि धनबाद के लिए आपका प्रत्याशी बहुत कुछ करेगा उन्होंने यह कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनेगे यह विपक्ष भी कहता है कांग्रेस व झामुमो के लोग भी यह कहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने 400 सीट हासिल करने के मेकैनिज्म को लेकर के विपक्ष परेशान है यह बात विस्व शर्मा ने अपने अभिभाषण में कहा और उन्होंने बताया कि मिशन 2029 में 500 पार कर जाएगा जब मोदी की सरकार को आमजन चुनकर उनके सदस्यों को भेजेगे। और 300 पार किया तो बहुत देश में बदलाव हुआ महिलाओं को आरक्षण मिला, अयोध्या में रामलला का मंदिर बना तथा प्राण प्रतिष्ठा हुआ उन्होंने अपने अभी भाषण में यह कहा कि राहुल व सोनिया को मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बुलाया गया था पर वह नहीं आए उनके भाग्य में रामलला का दर्शन नहीं था और रामलला भी उन्हें दर्शन नहीं देना चाहते हैं अब उन्होंने कहा कि जब सिट 400 के पार होगा और मोदी का हाथ जब मजबूत होगे तो उन्होंने कहा कि मथुरा को भी सजाना है और शाहजहां द्वारा बनाए गए शाही ईदगाह पर कृष्ण जन्म भूमि को बनाना है ज्ञानवापी मस्जीद के जगह ज्ञानवापी मंदिर बनना है वर्तमान मोदी सरकार का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि धनबाद व झारखंड में कई नामी गिरामी उद्योग जो बंद पड़े हैं उन उद्योगों को चालू करने की प्राथमिकता यहां से जो प्रत्याशी हैं उनकी जिम्मेवारी होगी और वह उन बंद पड़े फैक्ट्री को चालू करेंगे तथा रोजगार उत्पन्न करेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा अपने कश्मीर के दो हिस्से कर पीओके बनाया गया और वह पाकिस्तान से हासिल करना भारत के लिए एक लक्ष्य है। कभी भी हिंदू तीन-चार शादियां नहीं करते हैं उन्होंने कहा कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं है आना चाहिए या नही आना चाहिए आना चाहिए का नारा लोग लगाते रहे। उन्होंने कहा कि 400 सीट पार जब करेंगे तो यह नया भारत है हम वह चाहते हैं जो मुगल हमसे छीन लिए थे वह वापस लेना चाहते हैं और वह भी कानून के दृष्टिकोण से काम करके वह सभी चीज हासिल किया जाएगा कांग्रेस को यही बात तो हजम नहीं हो रही है और वह कह रही है कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो राम मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा।हम राम मंदिर को उन्हें छूने तक नहीं देंगे हम वह काम नहीं करने देंगे जिससे भारत की अस्मिता को आंच आए झामुमो पर भी जमकर बरसे वह कांग्रेस के मंत्रियों के घर 35 करोड़ रूपया मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि यह पैसा लाकर सड़क मकान गरीबों की बनाई जाएगी उन्होंने कहा कि अभी तो पूरी हिसाब बाकी है पूरी हिसाब चुकता करना है कांग्रेस नेताओं के घर के पैसे को जप्त करेंगे 15 साल में नंबर वन प्रदेश बनाना ही मुख्य लक्ष्य भाजपा के सरकार की है उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी मिलती है मोदी जी असम में एक लाख नौकरी दिया झारखंड के युवाओं में तो 5 लाख नौकरी देना चाहिए रुपया लूटने के सिवा झारखंड में पूर्व के सरकारों ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने बताया कि असम में माताओ को 1250 रुपया उनके अकाउंट में मिलता है यहां कोई स्कीम नहीं केंद्र के पैसा को भी यहां पर लूटा जाता है और यहां पर हेमंत जेल में तो पत्नी को नेता बना दिया गया यही सिर्फ कार्य हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर हस्बैंड वाइफ स्कीम चलता है असम में अरुणोदय योजना भी चलाई जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में घुसपैठिए आ रहे हैं बांग्लादेश के लोग पहुंच रहे हैं और आदिवासी लड़कियों को भगाकर शादी कर और मूल निवासी बनाकर यहां के सत्ता पर काबीज होकर आलमगीर आलम जैसे लोगों के हाथ में सत्ता को देना चाहते हैं यह कैंसर है रोकना है। उन्होंने यह बताया कि 700 मदरसा असम में सरकारी खर्च पर चलता था उन्होंने यह भी कहा कि मुल्ला बनाने की दुकान बंद करेंगे वह डॉक्टर इंजीनियर बनने वाला मंदिर बनाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ केंद्र में ही भाजपा की सरकार नहीं आने वाले विधानसभा में भी बीजेपी का सरकार बनाना यहां के जनता का मुख्य कार्य है। इन कार्यों से प्रदेश को नंबर वन बनाया जा सकता है यह झारखंड प्रदेश का गठन जब अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा किया गया था तो उन्होंने कहा था कि यह 10 से 15 सालों के अंदर में नंबर वन राज्य का दर्जा पाएगा पर ऐसा हुआ कुछ नहीं यहां पर सिर्फ यहां के नेताओं के द्वारा लूटा गया है जो अब आपके जो प्रतिनिधि बनेंगे वह आपके लिए कार्य करेंगे और आपके प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए कार्य करेंगे उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भी आने का वादा करके अपने अभी भाषण को समाप्त किया।
वहीं दीपक प्रकाश राज्यसभा सांसद भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा के यशस्वी विधायक व लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बोलते हैं तो कांग्रेस की दिल दहलती है चिरकुंडा के समस्या को बार-बार उठाने का कार्य राज्यसभा में उनके द्वारा किया जाता रहा है और उन्होंने जनता से अपील किया की मोदी जी को ताकत बढ़ाने के लिए ढुलू महतो की जीताने की बात कही
चिरकुंडा के निवर्तमान अध्यक्ष डबलु बावरी द्वारा धन्यवाद भाषण के साथ सभा की समाप्ति हुई सभा मे भाजपा के अलग-अलग प्रकोष्ठ के सभी नेताओं के द्वारा अपने-अपने जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा गया था पूरे निरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों मैथन, पंचेत, चिरकुंडा, निरसा मुगमा,कलियासोल,कालुबथान, आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में आम जन उपस्थित हुए थे।
—-:कार्यक्रम की व्यवस्था व समय सारणी:—
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वाशर्मा का आगमन के एफ एस खेल मैदान में 2:45मिनट पर बने हैलीपैड में हुई
कार्यक्रम स्थल सरसा पहाड़ी कल्याण केन्द्र में 2:43मिनट में मंच पर बाय रोड पहुंचे
भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे जांच के बाद मंच पर नेताओं को अनुमति मिली
सुरक्षा के लिए आसपास के घरों पर केन्द्रीय बल की तैनाती की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?