दुर्गापुर :ओडीएम पब्लिक स्कूल के बच्चो का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा.साइंस स्ट्रीम में रोनित कुमार राउत ने प्रभावशाली 99.2% के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.स्वयंश्री गहन ने 98.6% और दिव्यांशु बेहरा ने 97.4% प्राप्त किए. कॉमर्स स्ट्रीम में सिद्धि बंसल 96.6% सबसे आगे रहे वही आशीष अग्रवाल 95.8% के साथ दूसरे और आराध्या सिंह 95.2% के साथ तीसरे स्थान पर रही. स्कूल ने दसवीं कक्षा के परिणामों में संयुक्त स्कूल टॉपर्स आयुष पटनायक और अंकित सामंतराय ने 99% की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की.