पांडवेश्वर। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को पुलिस ने पांडवेश्वर जाने के दौरान हरिपुरा में रोक दिया।उस वक्त पुलिस और जितेंद्र तिवारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जिसको लेकर वहां तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई। जब जितेंद्र तिवारी ने पुलिस को चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वाहन पास दिखाया तो उसी पुलिस अधिकारी ने चुनाव आयोग के नियमों की बात कहकर उन्हें रोक दिया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद आखिरकार जितेंद्र तिवारी वहां से चले गए।श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस तृणमूल को मदद करने के लिए उन्हें अटका रही है पुलिस को पाता है मई जाऊंगा तो वंहा हो रहें गलत कार्य को रोक दूंगा। चुनाव आयोग ने अनुमति दीं है उसके बावजूद मुझे रोका जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की लोगों को समस्या होने से पुलिस के पास जाती है किन्तु पुलिस ही समस्या पैदा करें तो आम लोग क्या करेंगी। वहीं पुलिस ने बताया कि जितेंद्र तिवारी पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं हैं. वह चुनाव नियमों का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उसे रोक दिया गया। संयोग से, 2022 में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दिन जितेंद्र तिवारी ने लाउदोहा क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने उनको रोका था उन्हें उस इलाके से वापस लौटना पड़ा