बराकर : लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। सामाजिक जागरूकता के इस महत उद्देश्य की पूर्ति हेतु ‘मतदान है कर्तव्य महान’ के पुनीत भाव के साथ देश के जिम्मेदार नागरिक होने के दायित्वबोध को जागृत करने हेतु बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा बराकर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक जुलूस निकली गई! जिसका नेतृत्व चेंबर के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने किया।
बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर हम मतदान नहीं करते हैं तो हमें हक़ नहीं कि हम सरकार की कमियों को गिनाएं। जब हम किसी प्रतिनिधि को चुनने जाएँ तो हम यह देखें कि नेता कितना दृढ है, उसके चारित्र्य विशेषताओं पर दृष्टि डालें, उसका पता करें, उसमें नेतृत्व क्षमता है कि नहीं, उससे भविष्य में क्या आशाएं की जा सकती हैं। आज जब नैतिकता का पतन चरम पर है, उसके नैतिक आचरण को देखकर ही हम उसे वोट करें। हमें यह भी देखना चाहिए कि कौन सी विचारधारा, कौन सा नेतृत्व देश को आगे ले जाने में सक्षम है, उसे वोट करें। आस-पास में जिसका वोटर लिस्ट में नाम न जुड़ा हो कोई परेशानी आ रही हो तो उसका सहयोग कर हम लोकतंत्र को मजबूती देने का कार्य कर सकते हैं।