
कोलकाता, 09 मई । माकपा के चार उम्मीदवारों और तृणमूल कांग्रेस की एक उम्मीदवार माला रॉय ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अलीपुर स्थित दक्षिण 24 परगना जिला कलेक्टर कार्यालय में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने से पहले माकपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच उस समय तीखी बहस हो गई, जब उनके जुलूस आमने-सामने आ गए। कोलकाता दक्षिण सीट के लिए माकपा की सायरा शाह हलीम, जादवपुर के लिए सृजन भट्टाचार्य, डायमंड हार्बर के लिए प्रतिकुर रहमान, मथुरापुर के लिए शरत चंद्र हलदर और जयनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए आरएसपी उम्मीदवार समरेंद्रनाथ मंडल ने नामांकन दाखिल किया। वे दस्तावेज जमा करने के लिए करीब एक किलोमीटर दूर हाजरा क्रॉसिंग से जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कोलकाता दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद माला रॉय ने भी रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच तीखी बहस और नारेबाजी हुई, लेकिन पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए उनके बीच बैरिकेड्स खड़ा कर दिया।
तृणमूल समर्थक रॉय के नामांकन दाखिल करने के लिए वहां मौजूद थे, जिन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।
कोलकाता दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार हलीम ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
