चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में कचरा का उठाव पायनियर कंपनी द्वारा बंद कर दी गई है पायनियर कंपनी में कार्यरत कचरा उठाव के कर्मियों ने कंपनी पर संसाधन से जुड़ी हुई रो मटेरियल उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कचरा का उठाव बंद कर दिया है। जिससे मंगलवार के दिन शहर के किसी भी वार्ड में कचरा का उठाव नहीं हो पाया कार्यरत कर्मियों ने बताया कि कचरा उठाव में जो वाहनों का उपयोग होता है उस वाहनों में मेंटेनेंस में भी खर्च होती है और वह खर्च पायनियर कंपनी के द्वारा नहीं दी जा रही है जिसके कारण से कर्मियों द्वारा कार्य करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया है। इसको लेकर नगर परिषद के अधिकारी पायनियर के प्रतिनिधियों से वार्ता कर रही है।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने बताया कि पायनियर एजेंसी के अधिकारियों से बात चल रही है और बुधवार से पुनः कचरा का उठाव प्रारंभ किया जाएगा जो भी कर्मियों की मांगे हैं उनको एजेंसी पर दबाव बनाकर जल्द पूरा कराया जाएगा और शहर के विभिन्न वार्डो से कचरा का उठाव पूर्व की भांति प्रारंभ हो जाएगी।
