रानीगंज/ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कुनुसतोरिया एरिया अंतर्गत महावीर कोलियरी और ओसीपी में सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना का निर्माण हो रहा है क्षेत्र के पुराने पोखर की भराट कर दी गई है। इस पोखर पर वर्षों से ग्रामीण नहाते थे एवं आस्था की छठ पूजा भी करते थे इसलिए ग्राम वासियों को नाराजगी है कि हमें पानी कहां उपलब्ध होगा लगातार के दिन से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं वही रानीगंज पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझा बुझाकर एक बार आंदोलन रुकवा दिया। ठेकेदार ने कहा कि शनिवार आज से पाइपलाइन का काम शुरू होगा एवं ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी वहीं शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक तो कोई पाइपलाइन का काम शुरू नहीं किया गया है शनिवार की शाम तक अगर पाइपलाइन का काम नहीं शुरू किया गया तो सोमवार से ग्रामीण सौर ऊर्जा के काम के उत्पादन को बंद कर देंगे करो या मरो का आंदोलन जारी करेंगे।
