
जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत इलाके के बाबा होटल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पास श्मशान घाट को जमीन माफिया के द्वारा अवैध रूप से भराई एवं पेड़ो की कटाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोला। शनिवार को
शमशान घाट बचाने को लेकर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग इकट्ठा होकर श्मशान में भराई कर कब्ज़ा करने वाले लोगों के विरोध में एक सुर में उठाई आवाज। आप को बता दे कि 2 मई को तपसी ग्राम पंचायत एवं आमरासोता पंचायत क्षेत्र के लोगों ने श्मशान घाट में अवैध कब्ज़ा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसी को लेकर शनिवार को एक सभा कर कमेटी बनाने की बात कही गई थी। शनिवार को शमशान घाट की पास एक सभा की गई जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के इलाके के लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान इलाके के कुछ विशेष समाज सेवी लोगों ने अपना विचार लोगों के सामने प्रकट किया। इस बारे में तपसी इलाके के समाजसेवी अजित कोड़ा ने बताया कि यह शमशान हजारों साल पुराना है लेकिन उनको पता चला कि कुछ लोग शमशान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। शमशान की जमीनों पर राख डाल रहे हैं पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और इस तरह से शमशान को हड़पने की कोशिश की जा रही है।यह सारा काम रात के अंधेरे में किया जा रहा है इलाके के लोगों ने रात में ही आकर इसका विरोध किया था उसके बाद यह तय किया गया था।उस दिन तय किया गया कि एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसके जरिए लोगों को इस शमशान पर चल रहे अवैध कब्जे की कोशिश के बारे में बताया जाए। इसे लेकर यहां पर यह सभा की जा रही हैं। इलाके के लोग गांव के शमशान को बचाने के लिए यहां पर इकट्ठा हुए हैं और किसी भी तरीके से इस शमशान को बचाया जाएगा। राजू मुखर्जी नामक स्थानीय समाजसेवी ने भी कहा कि कुछ जमीन माफिया इलाके के शमशान को हथियाना की कोशिश कर रहे हैं यह शमशान हजारों साल पुराना है इनका साफ कहना है कि यहां के लोग इस शमशान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।राजू मुखर्जी ने कहा कि जो व्यक्ति इस शमशान को हथियाना की कोशिश कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि इस शमशान पर किसी किमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
