रानीगंज/। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कुनुसतोरिया एरिया अंतर्गत महावीर कोलियरी और ओसीपी में सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना का निर्माण हो रहा है एक निजी कंपनी की तरफ से इलाके में घेराबंदी करके निर्माण कार्य किया जा रहा है क्षेत्र के पुराने पोखर की भराट कर दी गई है। इस पोखर पर वर्षों से ग्रामीण नहाते थे एवं आस्था की छठ पूजा भी करते थे इसलिए ग्राम वासियों को नाराजगी है कि हमें पानी कहां उपलब्ध होगा कई ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह गैर कानूनी रूप से सैकड़ो पैड काट दिए गए हैं इससे जहां पर्यावरण को नुकसान होगा एवं हम सभी प्रभावित होंगे ग्राम वासियों ने कहा कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम मानव अधिकार आयोग, सांसद एवं मंत्री के पास इसकी शिकायत करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए आसनसोल दुर्गापुर प्राधिकरण कार्यालय से एनओसी भी नहीं गई है इसकी जांच की जानी चाहिए। वही मानव अधिकार आयोग के पदाधिकारी डॉ कोलल ने कहा कि ग्रामीणों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली जाएगी एवं इस विषय में पर्यावरण विभाग एवं हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल किया जाएगा। वहीं सुरक्षा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से ईसीएल मुख्यालय में पत्र भेजकर प्रोजेक्ट के बारे में आरटीआई की गई है एवं सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गई। घटना की शिकायत दिल्ली मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से भी की गई है।
