चिरकुंडा ।चिरकुंडा कांग्रेस के प्रत्यासी अनुपमा सिंह का चिरकुंडा शहीद चौक पर गुरूवार की संध्या स्वागत किया गया।वहीं चिरकुंडा शहीद चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक अनुपमा सिंह ने चिरकुंडा के लोगों से संपर्क किया वहीं इंडि गठबंधन को मजबूत बनाने को लोगों से अपील भी की। सर्वप्रथम अनुपमा सिंह द्वारा चिरकुंडा के शहीद चौक स्थित शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण की उसके बाद वे वहां से पैदल यात्रा करते हुए चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप स्थित अंबेडकर चौक तक गई और आम जनों से गठबंधन को मजबूत बनाने को लेकर अपील भी की। धनबाद के विकास को लेकर भी चर्चा की व कही कि धनबाद के विकास की गति जो धीमी पड़ी है उसे गति में रफ्तार लाने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि धनबाद में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है व यहां के लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक व सामाजिक विकास तथा आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि आम लोग उनसे जुड़े व गठबंधन के हाथों को मजबूत करें तथा अपना मतदान करें। मौके पर उनके साथ युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा,सुनिता सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा से रंजीत बाउरी,कांग्रेस से गैरूल हसन,जिप सदस्य गैरूल हसन, सोनू खान, बबलू शर्मा, प्रकाश ओझा, उपेंद्र यादव, हरे राम यादव, विक्रम यादव,मो आरिफ,मो फिरोज, राजकिशोर पासवान आदि थे। वहीं अनुपमा सिंह को टेंपो स्टैंड कमेटी वालों ने माला पहनकर स्वागत किया व उनका अभिनंदन किया।
