सांकतोड़िया : हनुमान जयंती पर मंगलवार को चिनाकुडी 2 नंबर स्थित दुर्गा पूजा मैदान में नव निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिले भर में हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गई। जन्मोत्सव को लेकर जिला भर के मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाया गया। दुर्गापूजा मैदान से निकली यह कलश यात्रा चिनाकुड़ी बाजार होते हुए चिनाकुड़ी रामघाट स्थित दामोदर नदी किनारे पहुंची। वहां से विधिवत जलभरी कर वापस पहुंची। जहां आचार्य पं. कपिल मुनि तिवारी व पं. ऋषि मुनि तिवारी ने यजमान के विधि विधान से पूजा अचर्ना करवा कर हवन के बाद मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा करवाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान राम के मंदिर का निर्माण करवाया। ठीक उसी को देखते हुए आज लोगो में उत्साह का माहौल है। देश में भक्ति की लहर देखी जा रही है।

