
पुरुलिया, 20 अप्रैल – पुरुलिया में एक बार फिर हाईटेंशन टावर से एक युवक का लटकता शव बरामद होने से पुरुलिया के मानबाजार इलाके में सनसनी फैल गई।
शनिवार की सुबह राहगीरों ने मानबाजार थाना अंतर्गत गोपालनगर इलाके के जामगोरिया गांव में हाईटेंशन टावर से शव लटका देखा और थाने को सूचना दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक जामगोरिया गांव निवासी सुब्रत माझी (22) है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेन महतो मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया भेज दिया गया। हालांकि, मौत की सही वजह जानने के लिए पुलिस ने परिजनों से बात की है और जांच शुरू हो गई है।
