जामुड़िया। लोकसभा चुनाव से पहले बम धमाके से दहल उठा जामुड़िया, घटना से इलाके में सनसनी, जिसे लेकर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस में राजनितिक रूप से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर 18 तारीख से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी प्रशासन पूरे लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय है एवं मुस्तैदीह से नजर बनाये हुए हैं, इसी बीच बुधवार की शाम आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जामुड़िया इलाके स्थित सिद्धपुर बगड़िया गांव के भाजपा कार्यकर्ता काजल गोराई का घर बम के धमाका से थर्रा उठा,धमाके में घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव और रामनवमी से पहले इलाके में अशांति फैलाने की साजिश कर रही है और अपने कार्यकर्ताओं के घर में बम जमा करने का काम कर रही है।
भाजपा बात बात पर केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की बात करती है इस मामले की भी जांच अभिलंब होनी चाहिए और दोषी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर भी एनआईए,सीबीआई और ईडी को बुलाकर जांच की जाए हमने पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है। वही दूसरी तरफ इस घटना को लेकर भाजपा नेता संतोश सिंह ने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। यह तृणमूल का काम है चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाना चाहती है और भाजपा कर्मी को फसाने की साजिश है।