चित्तरंजन: चिरेका में 15 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बघवार हाल में समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक चिरेका ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव एवं संगठन के पदाधिकारी,सदस्य और प्रमुख रूप से मौजूद सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष और कर्मचारी गण ने भी डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा की बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक है। उनके जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है l एससी एसटी एसोसिएशन के सचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किए।