चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।उनके प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।लोगों ने उनकी जिवनी पर प्रकाश डाले।सभी लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया।मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी,मुरली तुरी, बापी सेन गुप्ता,बुलन बाउरी,मदन बाउरी,नंदू बाउरी,पप्पू बाउरी,सुनिता देवी,मदन शर्मा,अमर दास आदि थे।