प्रचार गाड़ी रोक भाजपा के नाराज कर्मियों ने जमकर किया हंगामा
भाजपा विधायक के बेटे पर गाय तस्करी का पैसा खाने का भी लगाया आरोप
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे शनिवार को भाजपा खेमे मे दो फांड़ की चल रही राजनीती की तसवीरें देखने को मिली, जिसका खामियाजा किसी और को नही बल्कि खुद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया को झेलना पड़ा, अहलुवालिया कुलटी विधानसभा इलाके के एल सी मोड़ 12 नंबर लोको लाईन कुलटी स्टेशन से केंदुआ बाजार तक अपना चुनावी प्रचार करने कुलटी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार के नेतृत्व मे करने के लिए आए थे, इसी बिच भाजपा के एक कार्यकर्त्ता ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया की चल रही चुनावी प्रचार को बिच रास्ते मे ही रोक दिया और अपनी नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, भाजपा के नाराज कर्मी जिसान कुरैसी ने अपने पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया से यह शिकायत की के कुलटी विधानसभा के भाजपा विधायक उनको नजर अंदाज करने का काम कर रहे हैं, कुलटी विधानसभा इलाके मे भाजपा द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम मे वह उनको व उनके समर्थकों को आमंत्रित नही करते, यहाँ तक के शनिवार को कुलटी विधानसभा इलाके मे आयोजित होने वाले तीन कार्यक्रमो मे उनको या फिर उनके अन्य समर्थकों को भी नही बुलाया जबकि उनको विधायक बनाने मे उनका व उनके समर्थकों का बड़ा योगदान रहा, उन्होने भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार पर यह भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उनका बेटा केशव पोद्दार गाय तस्करी के धंधे से जुड़ा है, वह गाय तस्करी का पैसा भी ख़ाता है, जिसका पूरा प्रमाण भी उसके पास है, उसने यह भी आरोप लगाया की कुलटी विधानसभा से हिंदू वोट इन बाप बेटों की वजह से भाजपा को ना के बराबर मिलने वाली है, वह इस लिए की विधायक का बेटा गाय तस्करी से जुड़कर उसका पैसा ख़ाता है, जिसान ने कहा वह अपने भाजपा के अन्य समर्थकों के साथ दिन रात खून पसीना जलाकर डोर टू डोर पार्टी का विस्तार व संगठन को और भी मजबूत करने के लिए अपनी एड़ी चोटी एक कर के रखते हैं, बावजूद उसके उनके साथ विधायक सौतेलापन दिखाते हैं, उनको व उनके अन्य भाजपा कर्मियों को नजर अंदाज करते हैं, भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया ने जिसान की शिकायतों को सुन उनको यह आस्वासन दिया है की सब कुछ ठीक हो जाएगा पार्टी का नेता हो या फिर कर्मी सब एक समान है, कोई भी किसी को नजर अंदाज करके नही चल सकता, सबको एक साथ चलना है, बाकि जो चीजें हैं वह ठीक हो जाएंगी