आसनसोल:कुल्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज कुल्टी थाना मोड़ मैदान में खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर बैसाखी पर्व मनाया गया। यँहा भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए l पंजाब से आये रागी जत्था द्वारा प्रवचन किये गये l लंगर भी छंका गया l कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया, कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने हिस्सा लिया l भाजपा प्रत्याशी ने अरदास की lउसके बाद दिन बीतते हि यँहा तृणमूल के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और मंत्री मलय घटक भी पंहुचे l उन्होंने भी श्रद्धा पूर्वक मत्था टेका l शत्रुघ्न सिन्हा से इस दरमियान राजनीति सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा इस वक़्त में कोई राजनीति ब्यान नहीं दूंगा l मई यँहा श्रद्धा से आया हु l क्योंकि में गुरु गोविन्द सिंह के धरती पर जन्मा हु वंहा पाला बढ़ा हूं l आज सौभाग्य मिला यहां आने का तो आज सिर्फ गुरु कि बातें होने दो l