चिरकुंडा। चिरकुडा भाजपा के धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के उपस्थिति में चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष वापी सेन गुप्ता की अध्यक्षता में नगर के सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की अहम बैठक नेहरू रोड स्थित सेलिब्रेशन हाल में संपन्न हुई।बैठक मे ढुल्लू महतो का भव्य स्वागत किया गया साथ ही किस प्रकार से बुथ को मजबूत बनाना है व धनबाद लोकसभा चुनाव को किस प्रकार जीतना है उस पर गहन विचार विमर्श की गई व कार्यकर्ताओं का सुझाव लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, मन्नु तिवारी,पप्पु गुप्ता,अरविंद सिन्हा, अनिल यादव, अभिमन्यु कुमार, नंदलाल कुमार, रानी केराई, अभिषेक दास , मून विलियम,पवन शर्मा, रामजी पांडेय ,तुलसी देवी, बूलन बाउरी, काशी साव, चंदन दास, सुनील पंडित, सुनीता देवी, रीना बनर्जी, दशरथ साव, मुन्ना गुप्ता, दिनेश प्रसाद साहू, विजय सिंह, गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह,मदन शर्मा, संतोष सिंह, लड्डू झा, संजय गुप्ता, जेपी सिंह, अमित सिंह, इरफान खान इत्यादि उपस्थित थे।