नव संवत्सर पर पारीक सभा का आयोजन

कोलकाता, 9 अप्रैल। पारीक सभा, कोलकाता द्वारा पारीक सभा भवन मे नववर्ष विक्रम संवत 2081 के आगमन पर एक विशेष समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
सभा के सभागार मे आयोजित इस उत्सव में सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा के उपरांत ऋषि पराशर जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभा के अध्यक्ष श्री चंपालाल पारीक ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत वर्षों की भांति सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए हम लोग सभी प्रयास करें।

सुप्रसिद्ध कर सलाहकार एवं सभा के मार्गदर्शक सीए मोहनलाल पारीक ने नववर्ष के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे मे बताते हुए इस दिन हुई विशेष घटनाओं की चर्चा की। साथ ही इसे मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए राजस्थान परिषद के महामंत्री श्री अरुण प्रकाश मल्लावत और भागीरथ सारस्वत को अंग वस्त्र पहनाकर कर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त उन्होंने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए नव संवत्सर (वर्ष प्रतिपदा) के राजस्थान राज्य की स्थापना एवं अन्य संबधों पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष मुल्तान मल पारीक, पूर्व मंत्री मदनलाल जोशी, सुप्रभात हिंद मोटर के अध्यक्ष गिरधारी लाल पारीक, सच्चिदानंद पारीक ने नव वर्ष पर अपने विचार रखे। सभा के मंत्री प्रभु दयाल पारीक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को भी सनातन संस्कृति के इस संस्कार में डालना चाहिए।

पारीक सभा यूथ द्वारा बहुत ही शानदार भजन गायन किया गया। विशेषकर “राम आयेंगे तो अंगना सजाउंगी..” पर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये। समारोह के अंत में सभी ने सामुहिक जलपान का आनंद लिया। तत्पश्चात भगवान का प्रसाद वितरित किया गया।

आयोजन में पारीक सभा के मार्गदर्शक रामनिवास जोशी, उपाध्यक्ष बाबूलाल पारीक, ओंकारमल पारीक, बजरंग लाल पारीक, पूर्व उपाध्यक्ष सांवरमल पारीक, कोषाध्यक्ष नथमल जी पुरोहित, सह मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा, बनवारी लाल जोशी, कपिल जोशी, विजय पारीक, श्री किसन पांडिया, महेश कुमार पांडिया, राजेंद्र पारीक, भीमराज पारीक, श्याम सुंदर शर्मा, नंद लाल पारीक, यूथ अध्यक्ष विकास जोशी, मंत्री कमल किशोर पारीक, पामुल जोशी, गोपाल पारीक तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?