
आसनसोल:होली के मौके पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही।शांतिनिकेतन से लेकर आसनसोल,रानीगंज,कोलकाता,दुर्गापुर,कुल्टी आदि शहरों में जगह जगह दर्जनों कार्यक्रम हुए।इसी क्रम में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से भी कई कार्यक्रम हुए।मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की,जहां फगुआ की मस्ती के बीच उनका पुरजोर स्वागत किया गया।आसनसोल के संहति मुक्त मंच में रंगोली हट का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्री सिन्हा को सम्मानित किया गया।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया और होली की बधाई दी।शहर के शताब्दी पार्क में आयोजित बसंतोत्सव में उन्होंने अपनी टीम के साथ खूब मस्ती की और रंगे भरे उत्सव का महत्व बताया।शहर के धर्मपल्ली इलाके में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से आयोजित बसंतोत्सव में पहुंचकर उन्होंने प्रतिभागियों और बच्चो का उत्साहवर्धन किया।उत्सव के दौरान नृत्य और गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया।उन्होंने कहा कि होली हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।सीधे सीधे हमें यह भारतीय संस्कृति से जोड़ती है।भारतीय संस्कृति के बीच बंगाल की संस्कृति बेमिसाल है और हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है।श्री सिन्हा के साथ उनकी टीम के सदस्य सुब्रत रॉय,अमित सिंह,मिठू मुखर्जी,कविता दास,विदेश मुखर्जी, शुभ्रदीप रॉय आदि भी उपस्थित थे।

