
रानीगंज/ रानीगंज के युवा समाजसेवी बंटी चौधरी की पुत्री नेतिका चौधरी डेली कॉलेज इंदौर से कक्षा सातवीं में फर्स्ट इन क्लास सेवन हासिल किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में देश की गणमान्य मुख्य अतिथि मैरी कॉम के द्वारा भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल के अधिकारियों ने बतलाया कि यह छात्रा काफी प्रतिभाशाली है एक दिन पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराएगी। छात्रा ने बतलाया कि उनकी बड़ी बहन उनकी आदर्श है उनकी बड़ी बहन दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से अधिवक्ता के रूप में काम कर रही है इतनी छोटी उम्र में सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना को देखकर मुझे भी हिम्मत मिली है एवं मेरे परिवार वालों का सहयोग रहा है। कड़ी मेहनत करके एक दिन देश का नाम जरूर ऊंचा करूंगी।

