आसनसोल । रानीगंज के बक्तानगर निवासी जॉयदेव खान के खिलाफ मीम नेता दानिश अजीज ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एआईएमआईएम के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने आरोप लगाया है कि आसनसोल शिल्पांचल में चल रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर हमेशा आवाज उठाने और कल गृह मंत्रालय में लिखित शिकायत देने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली है.दानिश अजीज ने कहा कि मंगलवार की शाम 06 बजकर 41 मिनट में बख्तानगर के एक कोल माफिया जॉयदेव खान ने मुझे फोन किया और जान से मरने की धमकी दी एवं उनुचित भाषा का उपयोग किया.एआईएमआईएम नेता ने कहा कि ये कोल माफिया सिंडिकेट राज चलाकर खुलेआम अवैध कोयले का कारोबार कर रहे है, और एक आम शहरी उसके खिलाफ आवाज उठता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है, यह हमारी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है और हम चाहते हैं कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और इस असामाजिक गतिविधि और फोन पर जान से मरने की धमकी के लिए जॉयदेव खान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.