आसनसोल नगर निगम की ओर से रानीगंज मे स्वास्थ्य केंद्रों का किया गया उद्घाटन

रानीगंज ।आसनसोल नगर निगम की ओर से रानीगंज के चार इलाकों में आज स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया। रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित 6, 7 नंबर कॉलोनी वार्ड नंबर 33 में पीएस कॉलोनी सु स्वास्थ्य केंद्र रामबागान में गौरांगो डांगा रामकृष्ण कॉलोनी और चौथा आमरासोता गांव में सु स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष एवं पार्षद रूपेश यादव, पार्षद नेहा साव, पार्षद ज्योति सिंह,बोरो दो के अस्सिटेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता डाक्टर एस माजी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि यहां के लोगों की काफी समय से मांग थी कि यहां पर एक हेल्थ सेंटर बनाया जाए आज 34 और 33 नंबर वार्ड में हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों को सुविधा होगी यहां पर खून की जांच होगी एक्स रे होगा लोगों को यहां पर दवा भी मिलेगी और अगर यहां पर लोगों को और बेहतर इलाज की जरूरत पड़ी तो उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल या वर्धमान मेडिकल कॉलेज या बांकुरा मेडिकल कॉलेज भेजा जा सकता है यहां पर एंबुलेंस की भी सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *