
चिरकुंडा। चिरकुंडा के उद्योगपति विकास गढयाण के आवास एवं प्रतिष्ठानों पर पश्चिम बंगाल के कोलकता की आईटी की टीम ने धावा बोला और कार्रवाई प्रारंभ की। चिरकुंडा उपर बाजार स्थित विकास गढ़याण के आवास के अंदर आईटी की टीम पुलिस बल के साथ दाखिल हुई वहीं गढ़याण के औद्योगिक प्रतिष्ठान सीट कोन, सिटी गोल्ड सीमेंट व सिटी एलॉय आदि प्लांट में भी टीम ने दस्तक दी और कागजातों की जांच प्रारंभ की। समाचार लिखे जाने तक टीम विकास गढ़याण के चिरकुंडा स्थित आवास पर है।
बाहर से आने वाले लोगों को घर के अंदर नहीं जाने दी और घर से बाहर किसी को निकलने की अनुमति नहीं दी और सभी लोगों का फोन टीम अपने पास स्विच ऑफ कर रख ली और कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
वहीं सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास गढयाण से टीम पूछताछ भी कर रही है वही विकास गढ़याण के पश्चिम बंगाल में भी आवास पर पहुंच कर जांच पडताल प्रारंभ की है टीम के अधिकारी किसी भी तरह के जानकारी देने से स्पष्ट रूप से मना कर दी है।
