
रानीगंज/ महिलाएं परिवार की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं समाज में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान महिलाओं का है इस कहावत को चरितार्थ करके दिखा रही है गृहणी रितु कौर। अपने घर परिवार का दायित्व संभालने के पश्चात ब्यूटीशियन का काम करती हैं इतना ही नहीं समाज सेवा एवं राजनीति में भी पूरा समय देती हैं अपने वार्ड की टीएमसी महिला की अध्यक्ष भी है। रितु कौर ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी महिला होकर पूरे पश्चिम बंगाल की जनता का ध्यान रखती है मुख्यमंत्री को अपना आदर्श मानकर उनकी एनर्जी लेवल हाई हो जाती है एवं प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी को छोड़कर कोई विकल्प नहीं है दीदी ही एक ऐसी मुख्यमंत्री है जो अपने राज्य की जनता का भला चाहती है अपना पूरा समय जनता को देती है इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों की जीत मां माटी मानुष की होगी। उन्होंने बताया कि आसनसोल लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को पिछली बार से भी ज्यादा वोट से विजयी बनाया जाएगा इसके लिए घर घर जाकर कैंपेनिंग करूंगी।
