बराकर । बराकर गोरांग मंदिर के सतवार्षिक अनुष्ठान के दौरान भक्तो की सुरक्षा को लेकर कुल्टी पुलिस ने कमिटी से मंगलवार देर शाम को बैठक गोरांग मंदिर प्रांगण मे किया । इस दौरान गोरांग मंदिर के पुजारी हरे कृष्ण बाबा ने सर्वप्रथम कुल्टी आईसी कृष्णेन्दु मुखर्जी तथा बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मीनारायण दे का स्वागत करते हुए बेगुनिया स्थित साधु श्री सीताराम बाबा द्वारा प्रतिष्ठित गोरांग मंदिर सत वार्षिक अनुष्ठान की पूरी जानकारी अधिकारियों के दिया । इस दौरान उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पुरातत्व विभाग द्वारा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के मैदान मे भी कार्यक्रम के दौरान स्थान का उपयोग करने की अनुमति मिल गई है । जो की बहुत ही प्रशंसा की बात है । प्रशासन ने मंदिर कमिटी से कहा की इतने बृहद कार्यक्रम के पूर्व ही भक्तो की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए । बल्कि आवश्यकता पड़े तो इसके निर्धारण को लेकर बैठक भी की जाएगी । इस अवसर पर पुजारी हरे कृष्ण बाबा के अलावा सुजीत लायक ,शुभमय चक्रवर्ती ,रोबिन लायक ,चेंबर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,राहुल बाउरी ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
