
हुगली, 12 मार्च । 28 फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वतीया अर्थात मंगलवार 12 मार्च 2024 को श्री रामकृष्ण परमहंस देव की 189वीं जयंती के मौके पर कमारपुकुर में उत्सव का माहौल रहा। यहां मंगलवार से तीन दिनों तक रामकृष्ण परमहंसदेव का जन्मदिन और उत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार सुबह 4:30 बजे मंगलारती और वेद पाठ से हुई। फिर श्री श्री रामकृष्ण कथामृत पाठ, विशेष पूजा और चंडी पाठ का आयोजन किया गया। सुबह 7:30 बजे एक विशेष जुलूस ने कामारपुकुर क्षेत्र की परिक्रमा की। जहां कई श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए। हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पूरे दिन श्री रामकृष्ण से संबंधित विभिन्न पूजा पाठ, भजन नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा रामकृष्ण मठ की ओर से भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कामारपुकुर रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष लोकोत्तारानंद ने कहा कि हम कामारपुकुर मठ में श्री रामकृष्ण की 189वीं जयंती मना रहे हैं। जुलूस में ग्रामीण, विद्यार्थी, श्रद्धालु सभी शामिल हुए। धार्मिक चर्चा सभाओं से लेकर जुलूस तक का आयोजन किया गया है। हम इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान आसपास के स्कूलों की मदद करेंगे। स्थानीय जरूरतमंदों को कपड़े बांटे जाएंगे।
