
श्रमिकों का तबादले का विरोध और निजीकरण का विरोध कर रहे थे
रानीगंज/ –: ईसीएल बंकोला क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड श्याम सुंदरपुर तिलाबनी कोलियरी में एमडीओ प्रोजेक्ट का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कुछ श्रमिक संगठनों के द्वारा इस प्रोजेक्टके खिलाफ आंदोलन किया इसके बाद पता चला कि किसी कारण से ईसीएल के सीएमडी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगे,उसके बाद श्रमिक संगठनों ने इस प्रोजेक्ट का विरोध करने लगे और इसे बंद करने का नारा लगाया गया इस अवसर पर उपस्थित सीटू श्रमिक संगठन के नेता एवं पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ,पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सीटू नेता गौरांग चटर्जी ,सीपीआई एमएल नेता सोमनाथ चटर्जी ,कांग्रेस के जिला कमेटी एवं आई एन टी यू सी श्रमिक संगठन के नेता कृष्णा राय उपस्थित थे इस अवसर पर सभी नेताओं ने कहा कि यह एमडीओ प्रोजेक्ट चालू करने से यहां पर काम कर रहे हैं तिलाबनी प्रोजेक्ट के कर्मचारीयों लिए घातक सिद्ध होगा प्रोजेक्ट चालू होने यहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों को दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया जाएगा एवं कोलियरी को निजीकरण कर दिया जाएगा भारत के केंद्र सरकार के द्वारा यह एक षड्यंत्र किया जा रहा है जिसका शि
कार यहां के श्रमिकों इस क्षेत्र में रह रहे लोगों छोटे-छोटे दुकानदार जो अपना रोजी-रोटी चल रहे हैं उनको क्षेलना पड़ेगा उनका अर्थ व्यवस्था खत्म हो जाएगा प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद धीरे-धीरे सभी कोलियरी को निजी कंपनी के हाथों सौंप दिया जएगा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग इंदिरा गांधी ने 1971 में कोलियरी को सरकारी कारण किया था जिससे श्रमिकों को भला हो सके लेकिन आज कोलियारी को निजीकरण किया जा रहा है,श्रमिक एवं यहां पर रह रहे लोगों का भविष्य को अंधकारमय बना दिया है।
