
रानीगंज / महा शिवरात्रि के शुभ अबसर पर कांकसा थाना अंतर्गत एक गैर सरकारी सीमेंट कारखाने में शिव मंदिर की स्थापना की गई ! मंदिर निर्माण के समूचे कार्य मे कारखना परिषर में चल रहे नए प्रोजेक्ट के अधिकारियों,सीमेंट कारखाने की प्रबंधन तथा मैकेनिकल विभाग के श्रमिकों के सम्मलित सहयोग से सम्भव हो पाया !. मंदिर में शिवलिंग तथा शिव के वाहन नंदी की स्थापना के साथ साथ जगरनाथ पूरी से पहुंचे (महाराज) पंडित सचितानंद रथ द्वारा पूजा अर्चना भी की गई ! इस अबसर पर काफी संख्या में सीमेंट प्रबंधक एवं प्रॉजेक्ट के अधिकारी तथा श्रमिक गण उपस्थित थे ! इस उपलक्ष में सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का महाप्रसाद ग्रहण किया !.उपरांत मंदिर परिसर में बुंदी एवं फल प्रशाद वितरण किया गया !..
