
चिरकुंडा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नेहरू रोड चिरकुंडा द्वारा शुक्रवार को तीन दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन एवं दिव्य अनुभूति कार्यक्रम के तहत शिव बाबा की झांकी निकाली गई।झांकी में मुख्य अतिथि के रूप में माउंट आबू से आए नरेन्द्र भाई मौजुद थे।झांकी में कलाकारों द्वारा शिव व पार्वती की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई थी।झांकी नेहरू रोड स्थित मुख्य सेंटर से निकाला गया जो पंचेत,मैथन,चिरकुंडा व पश्चिम बंगाल के बराकर,कुल्टी व न्यायमतपुर तक गई व सभी शिव मंदिर में पुजा अर्चना की गई।
मुख्य सेंटर के अर्चना दीदी व मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्य सेंटर में शिवलिंग व शंकर की मूर्ति स्थापित की गई है साथ ही द्वादश ज्योर्तिलिंग का चित्र प्रदर्शनी भी लगाया गया है जिसमें सबके रहस्य को लोगों को समझाया जा रहा है।

मौके पर मुख्य रूप से कोलकत्ता से आए हिरनमय भाई,निवेदिता बहन,सेंटर के अर्चना दीदी,बीके पिंकी,बीके उषा,बीके ममता,मोनिता,जितेन्द्र भाई,जोगिन्दर भाई,मुकेश भाई सहित सेंटर के सभी भाई बहन मौजुद थे।
