कोलकाता: टीएमसी से निष्कासित नेता शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया जाएगा। मंगलवार शाम साढ़े बजे तक बंगाल पुलिस उसे सीबीआई को सुपुर्द करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को आरोपी शेख और सभी साक्ष्यों व डॉक्यूमेंट्स को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस का मुख्य आरोपी शाहजहां केस पर दो दर्जन से अधिक शिकायतें हैं। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस सिवागननम की बेंच ने संदेशखाली मामले की सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को मंगलवार शाम साढ़े चार बजे तक आरोपी शाहजहां शेख और उससे संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस की जांच अब सीबीआई करेगी। कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली का आरोपी शाहजहां शेख जबरिया वसूली, जमीन पर कब्जा, यौन उत्पीड़न के तमाम केस का आरोपी है।