रानीगंज—: पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती की मदद और प्रयासों से ब्रेन की गंभीर चोट का सर्जरी के बाद 6 साल के बच्चे को नया जीवन मिला। स्वस्थ्य बच्चे के माता-पिता ने विधायक से मिलकर आभार व्यक्त किया. बच्चे के ठीक होने पर विधायक खुश हुए.
6 साल का ईशान शेख नवाग्राम के डंगाल पाडा में रहता है। पिता खैरुल शेख रिक्शा चालक हैं, मां हेना बीबी गृहिणी हैं. कुछ माह पहले ईशान खेलते समय अचानक सिर के बल गिर गया था। हादसे में सिर पर गहरी चोट आई। (सिर) में हमेशा के लिए. प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इशान खतरे से बाहर नहीं था. डॉक्टरों ने कहा कि सिर की जटिल सर्जरी की जरूरत है. जो काफी महंगा है. बच्चे के पिता और मां आर्थिक मदद के अभाव में अपने बेटे के इलाज को लेकर काफी संकट में रहे. इसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को हुई. उन्होंने माता-पिता को फोन किया और उन्हें उनके बेटे के इलाज के लिए आवश्यक मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एकमुश्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की। इसके बाद विधायक के प्रयास से ईशान को इलाज के लिए पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाल ही में वहां के विशेषज्ञ शैल डॉक्टरों ने उनके सिर का ऑपरेशन किया। सर में एक प्लेट लगाई गयी। डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी सफल रही.। शनिवार को स्वस्थ ईशान को लेकर उनकी मां हेना बीबी विधायक से मिलीं। उन्होंने कठिन समय में साथ देने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। विधायक ने बच्चे को सीने से लगाया और दुलार किया.
मामले पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, पीजी अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहिए. जिससे लड़के को नई जिंदगी मिली. सरकारी अस्पतालों की सेवाओं को लेकर कई लोग भ्रम फैलाते हैं, यह ठीक नहीं है। इशान के सफल ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि इस राज्य में सरकारी अस्पतालों में भी आधुनिक इलाज उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड से इलाज के लिए जरूरी मदद भी मिली है.