अंडाल। ईसीएल अपनी कॉपोरेट समाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का निर्वहन करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम मे इसीएल के सीएसआर विभाग द्वारा कार्यालय मे इस्तेमाल किये हुये कम्प्युटर (जो अच्छी स्थिति मे हो) को सम्बन्धित क्षेत्र के सरकारी स्कूलो मे वितरण की योजना बनाई गयी थी, जिससे कम्प्युटर की शिक्षा ग्रामीण विद्यार्थीयों को उपलब्ध कराया जा सके। इसी योजना के तहत काजोड़ा क्षेत्र मे भी दो हाई स्कूल:- 1. काजोड़ा हाई स्कूल, काजोड़ा ग्राम 2. खास काजोड़ा हाई स्कूल, खास काजोड़ा को चिन्हित कर शुक्रवार को काजोड़ा क्षेत्र के सम्मेलन कक्ष मे कम्प्युटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम मे प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस.के. चौधरी, श्री दिव्यज्योति घोष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, काजोड़ा क्षेत्र तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से श्रीमति कृष्णा परमानिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे l