प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम देवघर और डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया

आसनसोल । ‘विकसित रेल, विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के साथ, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार 1 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 03509 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाई और आसनसोल मंडल के जसीडीह-देवघर-दुमका सेक्शन में मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन देश को समर्पित किया । इस अवसर पर मोहनपुर स्टेशन पर एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । 03509 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के लिए रेल मंत्रालय की ओर से एक उपहार है। यह ट्रेन सर्विस क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। यह भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में रेलवे कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देगा। मोहनपुर-हंसडीहा नई लाइन झारखंड राज्य के दो जिलों देवघर एवं दुमका को सेवा प्रदान करेगी।. इस परियोजना में शामिल स्टेशनों की संख्या 5 है, जैसे (i) मोहनपुर, देवघर-दुमका सेक्शन पर स्थित मोहनपुर मौजूदा हॉल्ट स्टेशन को जंक्शन स्टेशन में बदल दिया गया है, (ii) खरैयाडीह, (iii) हरलाटांड, (iv) काकनी और (v) हंसडीहा, मंदारहिल-रामपुरहाट सेक्शन पर एक मौजूदा क्रॉसिंग स्टेशन। नई मोहनपुर-हंसडीहा लाइन संभावित रूप से जनता को विभिन्न लाभ पहुंचा सकती है, जैसे बेहतर परिवहन, बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और बाजारों तथा विभिन्न सेवाओं तक लोगों की बेहतर पहुंच। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, नौकरी के अवसर और समग्र विकास हो सकता है। उद्घाटन समारोह में सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास और मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल चेतना नंद सिंह उपस्थित थे। अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और रेलवे अधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सांसद निशिकांत दुबे और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित किया और आम लोगों के बीच भारी उत्साह को देखकर बहुत खुश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?