आसनसोल। आसनसोल मंडल के अंतर्गत दिनांक 03.03.2024 को आसनसोल-झाझा सेक्शन में जसीडीह-तुलसी टॉड-लाहाबोन सेक्शन के 326/25-27 और 336/23-25 किमी के बीच अप मेन लाइन और डाउन मेन लाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) संख्या 31 और 33 में आरसीसी बॉक्स लॉन्च करने के लिए 06 घंटे (07.00 बजे से 13 बजे तक) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई हैं:
रद्दकरण क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम
1. ) 03571 जसीडीह- मोकामा मेमू स्पेशल (02.03.2024 को रद्द् रहेगी)
2.) 03769 जसीडीह- झाझा मेमू स्पेशल (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
3. ) 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
4.) 03572 मोकाम-जसीडीह मेमू स्पेशल (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
5. ) 03770 जसीडीह- झाझा पैसेंजर (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
6. )03234 झाझा- देवघर मेमू स्पेशल (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
7. ) 03574 किऊल जसीडीह पैसेंजर स्पेशल (03.03.2024 को रद्द् रहेगी)
संक्षिप्त प्रारंभ/संक्षिप्त समापन क्र.सं. ट्रेन सं.ट्रेन का नाम संक्षिप्त प्रारंभ/संक्षिप्त समापन
1.) 03675 आसनसोल – झाझा मेमू पैसेंजर जसीडीह में संक्षिप्त रूप से समापन
2.) 03273 देवघर – पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ
3.) 03676 झाझा – आसनसोल मेमू
स्पेशल जसीडीह से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम पुनः निर्धारित समय
1.) 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 310 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
2.) 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 315 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
3.) 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
4.) 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 90 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
5.) 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 65 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
6.) 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 315 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
7.) 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 180 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
8.) 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 180 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
9.) 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस 155 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
10.) 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 305 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
11.) 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 210 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
12.) 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 155 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित
13.) 18184 आरा – टाटा एक्सप्रेस 255 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित