रानीगंज/ बहुला में श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कोलकाता से आए कलाकार श्री राजगुरु ने श्याम प्रभु पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करके पूरे बाहुला क्षेत्र को श्याममय के रंग में रंग डाला। देर रात तक भक्त भजनों पर थिरकते रहे। कार्यक्रम के संयोजक बृजेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल एवं अन्य श्याम भक्तों ने बतलाया कि फागुन के इस महीने में श्याम महोत्सव का आयोजन करके खाटू धाम का माहौल बन गया। पुरुष ,महिलाएं एवं बच्चों ने श्याम प्रभु पर आधारित भजनों का आनंद उठाया। उन्होंने बतलाया कि श्याम प्रभु को हारे का सहारा कहते हैं श्याम प्रभु अपने भक्तों पर तुरंत कृपा करते हैं एवं दुखो का निवारण करते हैं। इस मौके पर रानीगंज की श्वेता ने भी भजनों की अमृत वर्षा की।